whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रेमी भांजे संग पत्नी ने की पति की हत्या, गला दबाकर उतारा मौत के घाट; मर्डर को बना डाला एक्सीडेंट

Bulandshahr Crime News: यूपी के बुलंदशहर में प्रेमी भांजे के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या करवा दी और इस हत्या को एक्सीडेंट का रूप दे दिया।
07:32 PM Feb 01, 2025 IST | Deepti Sharma
प्रेमी भांजे संग पत्नी ने की पति की हत्या  गला दबाकर उतारा मौत के घाट  मर्डर को बना डाला एक्सीडेंट
Bulandshahr Crime News

Bulandshahr Crime News (शाहनवाज चौधरी): यूपी के बुलंदशहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, पत्नी ने पुलिस को गुमराह करते हुए एक्सीडेंट की धाराओं में फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर सच सामने लाकर मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

Advertisement

पत्नी ने की थी हादसे की शिकायत

प्रीति ने साठा थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर के थाना चोला में सूचना दी थी कि उसका पति 24 जनवरी की शाम के समय घर से कुछ काम के लिए निकले थे। रात में करीब 09.30 बजे उसके पति गौरव की अज्ञात वाहन से टकराकर मौत हो गई। पुलिस ने प्रीति की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी।

जांच में सामने आया सच

सिकंदराबाद डीएसपी पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में गौरव की मौत गला दबाकर होना पाया गया। पुलिस ने जांच के दौरान प्रीति के कॉल डिटेल की जानकारी निकाली तो पता चला कि घटना के समय प्रीति ने लगातार एक नंबर पर बात की थी, एक-दो कॉल की ड्यूरेशन महज 2 से 5 सेकंड की थी। जब पुलिस को शक हुआ, तो पता चला कि वह नंबर निमेश का है। निमेश प्रीति का भांजा है। पुलिस ने जब कड़ी पूछताछ की तो प्रीति और निमेश ने सच स्वीकार कर लिया।

Advertisement

Advertisement

कैसे करवाई पति की हत्या

पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि निमेश के अपनी मामी प्रीति से अवैध संबंध थे। जिसकी भनक गौरव को लग गई थी। गौरव विरोध करता था, लेकिन उसकी पत्नी मानती नहीं थी। बात इतनी बढ़ गई कि प्रीति ने गौरव को रास्ते से हटाने का प्लान भांजे निमेश के साथ बना लिया।

प्रीति ने 50 हजार रुपये में निमेश के दोस्त तरुण को गौरव की हत्या की सुपारी दी। 24 जनवरी को तरुण ने गौरव को खेतलपुर भैसोली स्थित कौशिक फार्म हाउस में बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए गौरव का शव चोला रोड पर फेंक दिया। शव के पास में गौरव की क्षतिग्रस्त बाइक को फेंका गया ताकि हादसा लगे।

एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में हत्या गला दबाकर की गई थी। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि प्रीति के अपने भांजे विनेश से अवैध संबंध थे। प्रीति और निमेश ने तरुण से गौरव की हत्या कराई। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए झूठी कहानी लिखी गई। फिलहाल, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- भगदड़ वाली रात का सामने आया असली सच, महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं ने सुनाई आपबीती

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो