डिंपल यादव ने CM योगी के 'कटेंगे तो बंटेंगे' वाले बयान पर क्या कहा? UP में By Election से पहले सियासी पारा हाई
UP By Election 2024: यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले बीजेपी और सपा एक दूसरे पर जमकर हमलावर है। उपचुनाव से पहले सीएम योगी के कटेंगे तो बंटेंगे वाले बयान सियासत तेज हो गई हैं। ऐसे में सीएम योगी के बयान पर सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। मैनपुरी से लोकसभा सदस्य डिंपल यादव ने कहा कि मंगलवार को कहा कि यूपी के सीएम का बयान लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है।
संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में मीडिया से बात करते हुए डिंपल ने कहा कि यूपी की जनता से अच्छे से जानती है कि बंटोगे तो कटोगे जैसे बयान लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हैं और भविष्य में भी कई ऐसे बयान आएंगे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी रोजगार चाहती है, महिलाएं, लड़कियां और बहनें सुरक्षा चाहती हैं। किसानों को खाद चाहिए, इस तरह के बयानों से मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
डिंपल यादव ने कहा कि यह लोगों को बांटने की नकारात्मक सोच है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने लोकसभा में सभी सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन क्या हुआ, यह सभी के सामने है।
खबर अपडेट हो रही है।