'तुम्हारे पास माल नहीं पहुंचा क्या...', BJP विधायक शलभ मणि ने ADO को लगाई फटकार, वीडियो वायरल
Deoria News: (मनीष कुमार मिश्र, देवरिया) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की सदर सीट से BJP विधायक शलभ मणि त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे बैतालपुर ब्लॉक एक कर्मचारी को हड़काते दिख रहे हैं। विधायक ADO उमेश कुमार को फोन पर खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बैतालपुर ब्लॉक के सिरजम देई गांव के रहने वाले रामहित प्रसाद रोहित ने विधायक के सामने गुहार लगाई थी। रामहित प्रसाद दिव्यांग (नेत्रहीन) हैं और टीन शेड में अपने परिवार के साथ रहते हैं। इनका मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लिस्ट में नाम आया था। लेकिन जांच के बाद इनका नाम काट दिया गया। नाम कटने के पीछे कारण बताया गया था कि इनके पास एक लेंटर का कमरा है।
यह भी पढ़ें:‘INDIA’ ब्लॉक का जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, विपक्ष के पास आगे क्या हैं विकल्प?
इसकी शिकायत लेकर पीड़ित रामहित सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के पास पहुंचे थे। विधायक का पारा उनकी बातें सुनकर चढ़ गया। उन्होंने तत्काल ब्लॉक के एडीओ उमेश कुमार को फोन लगाया। वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं कि तुम्हारे एक साइन से गरीब का आशियाना छिन रहा है। क्योंकि तुम्हारे पास माल नहीं पहुंचा और सिफारिशी फोन नहीं आया। क्या ये (रामहित रोहित) तुम्हारे पिताजी के पैसे से मकान ले रहे हैं? विधायक ने कहा कि तुम लोग इतना जेल जा रहे हो, लेकिन सुधरने का नाम नहीं ले रहे हो। इस गरीब की मदद करो।
देवरिया के विधायक शलभ मणि जी जिन पर जातिवादी होने का आरोप लगाया जाता है। नेत्रहीन अनुसूचित जाति के व्यक्ति को आवास न मिलने पर अधिकारी की क्लास लगा दी🙏🙏@shalabhmani #shalabh #shalabhmani pic.twitter.com/BFBYqDCtK5
— आशुतोष मिश्र अमन (@Ashuaman25) December 10, 2024
वायरल वीडियो के बारे में ADO नहीं जानते
इस मामले के बारे में गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिकेश यादव ने बताया कि पीड़ित रामहित प्रसाद ने किसी आवास योजना के लिए फॉर्म भरा है। इसकी जानकारी उनको नहीं है। इस बाबत उनको किसी ब्लॉक कर्मचारी ने नहीं बताया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो पिछले महीने का है। वहीं, मामले में ADO उमेश कुमार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उमेश ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। कुछ समय पहले उनके पास विधायक की कॉल आई थी। चार महीने पहले वे लोग जांच के लिए गए थे। अब दोबारा आवास के लिए संस्तुति कर दी गई है। रामहित को मकान मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:कोर्ट से लौट रहे मुंशी का अपहरण, मारपीट कर बना दिया दूल्हा; बिहार में पकड़ौआ विवाह का वीडियो वायरल