whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP Diwas 2025: यूपी में युवाओं को बिना ब्याज मिलेगा 5 लाख का लोन, आज बांटे जाएंगे चेक

UP Youth Loan Scheme Interest-Free Loan: उत्तर प्रदेश सरकार ने 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' के तहत युवाओं को बिना ब्याज के 5 लाख रुपये तक का लोन देने की योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
09:28 PM Jan 21, 2025 IST | Ankita Pandey
up diwas 2025  यूपी में युवाओं को बिना ब्याज मिलेगा 5 लाख का लोन  आज बांटे जाएंगे चेक

UP Youth Loan Scheme Interest-Free Loan: यूपी दिवस पर सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए खास योजना के तहत चेक वितरण करने वाली है। सरकार ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के तहत युवाओं के बेहतर भविष्य और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए बिना किसी ब्याज के लोन देने का फैसला किया है। इसके तहत 5 लाख का लोन बिना किसी ब्याज के मिल जाएगा। आइए इस प्रोजेक्ट बारे में जानते हैं।

Advertisement

बिना ब्याज के 5 लाख का लोन

इस स्कीम में अप्लाई करने पर आपको 5 लाख का लोन मिल सकता है। इसमें अप्लाई करने के लिए आवेदक को कम से कम आठवीं पास करनी होगी, लेकिन इंटरमीडिएट (कक्षा 12) पास किए उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस स्कीम का मुख्य फोकस स्मॉल बिजनेस और सर्विस सेक्टर्स हैं, जिसमें 5 लाख रुपये तक के प्रोजेक्ट्स के लिए लोन दिया जाएगा। इसके अलावा डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए हर ट्रांजैक्शन पर 1 रुपये का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा, जो कि हर साल अधिकतम 2,000 रुपये तक जा सकता है।

क्यों खास है ये योजना?

इस प्रोजेक्ट के तहत सरकार की अलग-अलग योजनाएं काम करती हैं। इसी में एक विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत ट्रेनिंग लेनी होती है। इन स्कीम के जरिए युवाओं को तैयार किया जाता है और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाता है। इसके लिए कुछ खास शर्तें हैं। सबसे पहले आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का पर्मानेंट रेसिडेंट होना चाहिए। इसके अलावा उनकी उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कैंडिडेट कम से कम कक्षा 8 पास होना चाहिए।

Advertisement

जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट

जो भी कैंडिडेट इसके लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स होने चाहिए। इसमें आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, निवास प्रमाण पत्र और पैन कार्ड शामिल हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें - Uttar Pradesh Day 2025: कैसे पूरा हुआ ‘यूनाइटेड प्रोविंस’ से ‘उत्तर प्रदेश’ बनने का सफर, 24 जनवरी 1950 को क्या हुआ था?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो