whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kanpur: 10वीं के छात्र ने 11वीं की छात्रा से किया रेप, वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल

Kanpur News: यूपी के कानपुर के बर्रा में एक 10वीं के स्टूडेंट ने अपने ही स्कूल की छात्रा को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
07:10 PM Jan 31, 2025 IST | Deepti Sharma
kanpur  10वीं के छात्र ने 11वीं की छात्रा से किया रेप  वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल
Kanpur News

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा में एक 10वीं के छात्र ने अपने ही स्कूल की 11वीं की छात्रा को घर बुलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया। फिर उसे ब्लैकमेल कर अपने घर से लेकर अलग-अलग जगहों में बुलाकर शोषण करता रहा।

Advertisement

आरोपी की हरकतों से दुखी होकर छात्रा ने परिजनों को अपने साथ हुई आपबीती बताई। पीड़िता के भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने भाई की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद छात्रा के पिता ने बर्रा पुलिस को आरोपी के खिलाफ रेप, पाक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया।

घर बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो

बर्रा विश्वबैंक में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी रतनलाल नगर स्थित एक स्कूल में 11वीं की छात्रा है। इसी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के एक नाबालिग छात्र ने बेटी को नशीला पदार्थ देकर रेप किया। बेहोशी का फायदा उठाकर उसका अश्लील वीडियो भी बनाया।

Advertisement

इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार ब्लैकमेल करता रहा और दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता का भाई भी इसी स्कूल में इंटर का छात्र है और उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे भी धमकाया।

Advertisement

आरोपी ने वीडियो का डर दिखाकर धमकाया

आरोपी ने छात्रा को अपने घर बुलाने के लिए धमकाना शुरू कर दिया, कहा अगर नहीं आओगी तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा। तुम्हारे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं होगा। इस मामले में बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि मामले में आरोपी छात्र के खिलाफ रेप, पाक्सो, नशीला पदार्थ देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल, छात्रा का मेडिकल और मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- UP: कुख्यात रवि काना गैंग की गुंडई, जेई के पुत्र से लूटी XUV कार, पैसे; जांच में जुटी पुलिस

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो