'बंटी और बबली' ने दिखाया टाइम मशीन का सपना, ठग लिए 35 करोड़, दर्जनों कपल्स को दिया था जवान बनाने का ऑफर
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 'बंटी और बबली' ने लोगों को टाइम मशीन के जरिए 25 वर्ष की उम्र जैसा बना देने का झांसा देकर 35 करोड़ रुपया ठगने का मामला सामने आया है। कपल ने दावा किया था कि इजरायल की बनी टाइम मशीन से वे लोगों को 25 वर्ष की उम्र जैसा जवां बना देंगी। राजीव दुबे और उसकी पत्नी रश्मि ने कथित तौर पर टाइम मशीन के जरिए ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए युवा बना देने का झांसा दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव और रश्मि ने जिस टाइम मशीन का दावा किया था, वह कभी इजरायल से आई ही नहीं, लेकिन इस कपल को देश छोड़कर भागने से रोकने के लिए एयरपोर्ट्स अथॉरिटी को जरूर अलर्ट कर दिया गया। दरअसल तीन कपल को राजीव और रश्मि पर शक हो गया और उन्होंने पूरी कहानी पुलिस को बता दी। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस राजीव और रश्मि की तलाश में जुट गई है।
नए ग्राहक लाने वालों को दिया डिस्काउंट
पुलिस के मुताबिक राजीव और रश्मि ने किदवईनगर में रिवाइवल वर्ल्ड नाम से एक थेरेपी सेंटर खोला था। दोनों ने अपने ग्राहकों को झांसा दिया था कि वे टाइम मशीन के जरिए उन्हें दोबारा से 25 वर्ष की उम्र जैसा जवान बना सकते हैं। रश्मि और राजीव पर आरोप है कि उन्होंने कानपुर के भयंकर प्रदूषण का हवाला देकर बड़ी उम्र के लोगों को जवान बनाने के नाम ठगी की। दोनों अपने ग्राहकों से कहते थे कि कानपुर का प्रदूषण उन्हें जल्दी से बूढ़ा बना रहा है और वे ऑक्सीजन थेरेपी के जरिए थोड़े समय में ही उन्हें दोबारा से युवा बना सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस के पूर्व डीजीपी का बड़ा बयान, बोले- सरकार के दबाव में न करें फर्जी एनकाउंटर
एसीपी अंजली विश्वकर्मा ने कहा कि प्रत्येक सेशन के लिए लोगों से 90 हजार लिए गए थे। साथ ही राजीव और रश्मि ने अपने उन ग्राहकों को डिस्काउंट भी दिया था, जो दूसरे ग्राहक लेकर आए। मामले में मुख्य शिकायतकर्ता रेनू सिंह चंदेल ने कहा कि राजीव और रश्मि ने उनसे कहा था कि अगर वे दूसरे ग्राहकों को लेकर आते हैं, तो उन्हें फ्री सेशन मिलेगा। चंदेल ने कहा कि उसने बहुत सारे लोगों को राजीव और रश्मि से मिलवाया। डीसीपी अंकिता शर्मा ने कहा कि मामले में पीड़ितों की संख्या दो दर्जन से ज्यादा से हो सकती है।