IT Raid: हीरे की घड़ियां, फरारी-लैंबोर्गिनी, 7 करोड़ कैश, जानें पान-मसाला बेचने वाले से 5 दिन में क्या-क्या मिला?
UP Kanpur Tobacco Trader Income Tax Raid Update: पान मसाला बेचने वाला 'धनकुबेर' निकला। इनकम टैक्स की रेड में उसके घर से इतना खजाना मिला, देखकर आयकर अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं। 29 फरवरी से शुरू हुई छापामारी को 5 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक खजाना खत्म नहीं हुआ।
आयकर विभाग की टीमें तंबाकू कारोबारी के 20 ठिकाने खंगाल चुकी हैं। आरोपी का नाम केके मिश्रा है, जो बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है। आयकर विभाग ने कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात के ठिकाने खंगाल दिए हैं। रेड के दौरान आयकर अधिकारियों ने 100 करोड़ के टैक्स की चोर भी पकड़ी है।
छापामारी में मिल चुकी यह सब चीजें
- केके मिश्रा के घर से 7 करोड़ कैश मिला है। 3 करोड़ के गहने बरामद हुए
- डायमंड की करीब 5 घड़ियां मिली हैं, जिनकी कीमत करीब 12 करोड़ है।
- मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी, फेरारी सहित 60 करोड़ से ज्यादा की कारें मिली हैं।
- 16 करोड़ की रोल्स रॉयस (Rolls-Royce) कार बेटे शिवम के घर से मिली।
केके मिश्रा पर आयकर विभाग के आरोप
आयकर विभाग ने केके मिश्रा पर 100 करोड़ के आयकर टैक्स की चोरी करने का आरोप लगाया है। कागजों में कंपनी का टर्नओवर 20 से 25 करोड़ ही दिखाया गया है, जबकि टर्नओवर करीब 100 से 150 करोड़ रुपये का है। केके मिश्रा पर आरोप है कि वह दूसरी कंपनियों को कच्चा माल सप्लाई करने की आड़ में टैक्स और GST की चोरी कर रहा है। उसकी कंपनी बिना किसी डॉक्यूमेंट के तंबाकू और पान मसाला बेचती है। छापामारी के दौरान आयकर टीमों ने केके मिश्रा के बैंक खातों की डिटेल जब्त की है। कंपनी से जुड़े डॉक्यूमेंट, हार्ड डिस्क और लैपटॉप जब्त किए हैं।
बीमारी का बहाना बनाकर बचने की कोशिश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब आयकर टीमें केके मिश्रा के घर पहुंची तो उसने बीमारी का बहाना बना लिया और अस्पताल पहुंच गया। कुछ दिन पहले उसकी लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी, जिसके चेकअप के बहाने उसने बचने की कोशिश की। वह आयकर अधिकारियों के सवालों का जवाब देने से बचता रहा, लेकिन जब उसने जांच में सहयोग नहीं किया तो आयकर अधिकारियों ने सख्ती बरती। इसके बाद वह पूछताछ में शामिल हुआ।