Rajpal Yadav फिर क्यों भड़के? पत्रकार का फेंका मोबाइल; दिवाली पर हो चुके ट्रोल
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी पहुंचे अभिनेता राजपाल यादव शनिवार को एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए। सवाल पूछने पर उन्होंने पत्रकार का मोबाइल फेंक दिया। असल में मामला दिवाली से पहले वायरल हुए राजपाल यादव के एक वीडियो से जुड़ा है। दिवाली से पहले राजपाल यादव ने लोगों को आतिशबाजी नहीं करने की सलाह दी थी। इस बयान के बाद फिल्म एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा था। शनिवार को जब राजपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पलिया पहुंचे तो एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछ लिया। सवाल आतिशबाजी न करने वाले वीडियो को लेकर था। जिसके बाद उन्होंने आपा खो दिया। उन्होंने पत्रकार से मोबाइल छीना और जमीन पर पटक दिया।
यह भी पढ़ें:राजस्थान में YouTube देख कर दी मरीज की ECG; हेल्पर की करतूतों का वीडियो वायरल
घटना के बाद पत्रकारों के अंदर आक्रोश दिख रहा है। लखीमपुर खीरी मीडिया क्लब ने इस घटना के विरोध में रोष जाहिर किया है। राजपाल यादव के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है। क्लब की मांग है कि राजपाल यादव संबंधित पत्रकार से इस मामले में माफी मांगें। ऐसा नहीं करने पर क्लब ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाने की धमकी दी है। बता दें कि दिवाली से पहले राजपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें राजपाल यादव ने लोगों से अपील की थी कि प्रदूषण ने सबको बेहाल कर रखा है। इसलिए महापर्व पर हमें आतिशबाजी से बचना चाहिए। पटाखे नहीं जलाने जाहिए।
आलोचना के बाद मांगी थी माफी
इसके बाद वे आलोचकों के निशाने पर आ गए थे। ट्रोलिंग के बाद राजपाल यादव ने लोगों से दिवाली की रात माफी मांग ली थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में वे कह रहे थे कि दो दिन पहले उनके सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो को मैंने हटवा दिया है। अगर वीडियो से किसी व्यक्ति की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे माफी मांगते हैं। ह्रदय से क्षमा मांगते हैं। दिवाली को अच्छे से मनाएं। खुशियां जाहिर कर अच्छे से रहें। बता दें कि इसी हफ्ते राजपाल यादव की फिल्म भूलभुलैया-3 रिलीज हुई है।
यह भी पढ़ें:जोधपुर की ब्यूटी पार्लर की हत्या में चौंकाने वाले खुलासे, Shardhaa Murder से कितना अलग?