whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP में शराब शौकीनों के लिए बुरी खबर, महंगी हो सकती है शराब, लागू होंगे ये नए नियम

New Excise Policy in Uttar Pradesh: यूपी में शराब महंगी हो सकती है। योगी सरकार अगले वित्त वर्ष में नई आबकारी नीति ला सकती है। सूत्रों की मानें तो सरकार पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण को मंजूरी दे सकती है।
05:57 PM Feb 02, 2025 IST | Rakesh Choudhary
up में शराब शौकीनों के लिए बुरी खबर  महंगी हो सकती है शराब  लागू होंगे ये नए नियम
UP Liquor Price Hike 2025

UP Liquor Price Hike 2025: यूपी में शराब महंगी हो सकती है। यूपी सरकार कैबिनेट बैठक में इससे जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकती है। विभाग ने इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। ऐसे में सरकार नई आबकारी नीति ला सकती है। आइये जानते हैं अगर नई आबकारी नीति आती है तो शराब कारोबारियों पर कितना असर पड़ेगा?

Advertisement

सूत्रों की मानें तो सरकार शराब कारोबारियों को राहत देने के लिए नई नीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगी। इसके अलावा सरकार पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण को मंजूरी दे सकती है। प्रदेश स्तर पर शराब के व्यापारी लाइसेंसों के नवीनीकरण की मांग कर रहे हैं।

ये हो सकते हैं बदलाव

यूपी सरकार के आबकारी विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण की जगह ई-टेंडरिंग की तैयारी की थी। नई नीति की देर से ड्राफ्टिंग होने के कारण पुरानी नीति में मामूली बदलाव कर नई नीति लाई जा सकती है। अगर इस नीति को मंजूरी मिलती है तो शराब की कीमतें बढ़ सकती हैं और अवैध शराब की ब्रिकी पर कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। इस बार पुरानी नीति को आंशिक संशोधन के साथ ही पेश किया जा सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में दिल दहला देने वाली घटना, जीजा ने पार की दरिंदगी की हद, 40 हजार लोन लेकर दी सुपारी

Advertisement

महाकुंभ की वजह से हुई देरी

सरकार नई आबकारी नीति दिसंबर या जनवरी महीने में लाती रही है। इस बार महाकुंभ की व्यस्तता के चलते अभी तक आबकारी नीति पेश नहीं की जा सकी है। ऐसे में सरकार नई आबकारी नीति में कोई बड़ा बदलाव किए बिना पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण को मंजूरी दे सकती है।

प्रदेश में 29 हजार शराब की दुकानें

बता दें कि चालू वित्त वर्ष में आबकारी विभाग की ओर से 29 हजार शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस दिया गया था। इनमें से 6700 अंग्रेजी, 16400 देशी और 5900 बीयर की दुकानें शामिल हैं। सरकार ने विभाग को 58 हजार करोड़ का राजस्व जुटाने का लक्ष्य दिया है। विभाग वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक लक्ष्य को प्राप्त करने की उम्मीद कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः Video: आंखे फोड़ी, नग्न हालत में मिली… दलित युवती संग हुई दरिंदगी पर फूट-फूट कर रोए सपा सांसद

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो