भगदड़ के बाद महाकुंभ से लौटते वक्त सड़क हादसे, गोरखपुर में टकराईं बसें, देवरिया में पिकअप पलटी
Uttar Pradesh Accident News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम नगरी में चल रहे माघ मेले में शाही स्नान के दौरान अचानक मची भगदड़ से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में अभी भी लगातार मौतों की खबरें इधर-उधर से आ रही हैं। बता दें, महाकुंभ से स्नान कर अपने साधन से घर लौट रहे 4 यात्री सड़क हादसे के शिकार हो गए। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की कार और डंपर में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें श्रद्धालु 1 महिला और 2 पुरुषों की मौत हो गई।
मृतक तीनों बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे और एक ही गांव के निवासी थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डंपर चालक की लापरवाही के कारण हादसा होने की आशंका है, जिसकी जांच की जा रही है।
देवरिया जिले में हादसा
वहीं, यूपी के देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनूघाट के पास प्रयागराज से संगम स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के पिकअप में शुक्रवार की सुबह ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पिकअप पलट गया और उसमें सवार दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए।
घायलों में गंभीर सात लोगों को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही डीएम दिव्या मित्तल मेडिकल कालेज पहुंच कर घायलों का हाल जाना। इसके साथ ही सीएमओ डा. राजेश झा और सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा को जरूरी निर्देश दिया।
गोंडा-लखनऊ हाईवे पर हादसा
इसके अलावा, गोंडा-लखनऊ हाईवे पर भंभुआ पुलिस चौकी से 300 मीटर दूर स्थित गन्ना समिति के पास महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों को पहले कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने फर्स्ट एड के बाद स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
बताया गया है कि इटियाथोक थाना के हरदइया के रहने वाले बृज बहादुर पत्नी मंजू और गांव की भाग्यदेई, प्रीति, मीनावती, रामरती, राकेश, शिवशंकर, रिंकू, अनोखी लाल, जदुराई, सुनीता, कांति मैक्स वाहन से 25 जनवरी को महाकुंभ गए थे। शुक्रवार की सुबह घर वापस लौटते समय उनकी गाड़ी गोंडा-लखनऊ हाईवे स्थित भंभुआ गन्ना समिति के पास अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें बृज बहादुर की मौत हो गई। 12 श्रद्धालु घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- सांसद चंद्रशेखर ने मांगा भगदड़ पर CM योगी का इस्तीफा, प्रयागराज में फेल हुए सुरक्षा के दावे