UP Constable Result पर आया ताजा अपडेट, जानें कैसे बनेगी कटऑफ लिस्ट?
UP Police Constable Bharti Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के रिजल्ट को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। रिजल्ट इस हफ्ते कभी भी जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थी UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक जारी कर दिया जाएगा। लिंक Live UP Police Constable Results 2024 News Updates जारी होते ही अभ्यर्थी रिजल्ट चेक कर पाएंगे। जो अभ्यर्थी रिजल्ट में पास हो जाएंगे, वे अगले साल तक होने वाले फिजिकल टेस्ट (PET/ PST) के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
यह भी पढ़ें:अंतरिक्ष से क्यों नहीं लौटा कुत्ता? जानें कब भेजा गया था और स्पेस में उसके साथ क्या हुआ?
48 लाख आवेदन, 34 लाख अभ्यर्थी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) से मिली जानकारी के अनुसार, रिजल्ट के साथ ही कैटेगरी वाइज नंबरों की कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। बोर्ड की ओर से 11 सितंबर 2024 को आंसर-की जारी की गई थी। भर्ती के लिए करीब 48 लाख नौजवानों ने आवेदन किया था और 34 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था।
ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in लॉगइन करें।
- होम पेज पर लाइव किए गए रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर टैप करे।
- रिजल्ट चेक करने के लिए मांगे गए लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- टैप करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर नंबरों के साथ डिस्पले हो जाएगा।
- डिस्पले हुए रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं या PDF सेव कर लें।
यह भी पढ़ें:NASA Moon Mission: चंद्रमा तक बिछेगी गैस पाइपलाइन! जानें क्या है वैज्ञानिकों का प्लान?
फिजिकल टेस्ट के लिए योग्यताएं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लिखित परीक्षा पास करने वाले युवाओं को फिजिकल टेस्ट देना होगा, जो अगले साल होने का अनुमान है। फिजिकल टेस्ट के लिए जनरल, OBC एवं SC कैटेगरी के अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर एवं फुलाकर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए।
SC कैटैगरी के उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाकर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए। महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। ST कैटेगरी की महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए। पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
यह भी पढ़ें:Supermoon: साल 2024 का आखिरी सुपरमून आज, 7 बहनें भी दिखेंगी साथ; क्या भारत में दिखेगा खूबसूरत नजारा?