देश में संभल हिंसा की आड़ में बड़ी आतंकी साजिश की आशंका, पुलिस सतर्क, इन जगहों पर रहेगी पैनी नजर
UP Sambhal Violence : यूपी के संभल में हुई हिंसा की आड़ में देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। अशांति फैलाने के लिए बड़ी आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है। टेरर गतिविधियां एक्टिव हो सकती हैं। इसे लेकर पुलिस को सतर्क कर दिया गया और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर पैनी नजरें रखी जा रही हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के मुताबिक, खुफिया सूचना मिली कि संभल हिंसा की आड़ में बड़ी आतंकी साजिश की आशंका है। टेरर गतिविधियों से निपटने के लिए संभल पुलिस तैयारी में जुट गई और अधिकारियों की मीटिंग हुई। इस बैठक में जिले की पुलिस को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया। अफसरों ने पुलिस कर्मियों को अपने पूरे सेफ्टी इक्विपमेंट के साथ सड़कों पर गश्त करने का आदेश दिया है।
बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर खास नजर
संभल बॉर्डर पर खास सतर्कता रहेगा और आसपास के जिलों में भी पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस की भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बस अड्डों और आसपास रेलवे स्टेशन पर खास नजर रहेगी। जिले के बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग होगी और हर जगह पर पूरी रात पुलिस की गश्त चलेगी। साथ ही बाहरी लोगों पर पैनी निगाहें रखी जाएंगी। सूत्रों का कहना है कि किसी बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा सकता है, ताकि देश का माहौल खराब हो।
जुमे की नमाज को लेकर पुलिस मुस्तैद
आपको बता दें कि संभल हिंसा के बाद कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। पुलिस शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। अपने अपने जोन में सभी वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में तैनात रहेंगे और पैदल मार्च करेंगे। अराजक तत्वों पर खुफिया विभाग के साथ पुलिस भी नजर रखेगी। अपर पुलिस आयुक्त अपराध और कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने इसकी जानकारी दी।