खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

बिजनेसमैन की हत्या, 2 टुकड़ों में लाश मिली, सिर गायब; दोस्त ने भी किया सुसाइड, UP के वाराणसी की घटना

UP Varanasi Businessman Murder: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बिजनेसमैन की लाश टुकड़ों में मिली है। उसके दोस्त ने भी 8 दिन पहले सुसाइड कर लिया था। पुलिस दोनों मामलों का कनेक्शन होने की आशंका के चलते जांच करने में जुटी है। एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
12:05 PM May 17, 2024 IST | Khushbu Goyal
प्लास्टिक कारोबारी दावर बेग, जो 10 दिन से लापता थे।
Advertisement

UP Varanasi Businessman Murder: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बिजनेसमैन दावर बेग की हत्या हो गई है। वह 7 मई से लापता था। 16 मई गुरुवार की रात उसकी लाश टुकड़ों में मिली। एक टुकड़ा मीरजापुर हाईवे पर और दूसरा गंगा नदी के किनारे मिला है। सिर नहीं मिला है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस को शक है कि सिर नदी में फेंक दिया गया है।

Advertisement

मामले में एक पहलू यह भी है कि 9 मई को दावर बेग के दोस्त बब्लू उर्फ हाजी साजिद ने मस्जिद में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बिहार के एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। अब दावर बेग की लाश मिलने पर पुलिस ने केस की जांच तेज कर दी है, क्योंकि पुलिस को दोनों मामलों का आपस में कनेक्शन लग रहा है।

यह भी पढ़ें:Air India का प्लेन हादसे का शिकार, पुणे एयरपोर्ट के रनवे पर हुई घटना, 180 पैसेंजर्स की जान बाल-बाल बची

साजिद से मिलने को घर से निकले थे दावर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 55 वर्षीय दावर बेग निवासी काजीपुरा के रूप में हुई, जो प्लास्टिक कारोबारी था। वहीं सुसाइड करने वाला उसका दोस्त खजुरी कालोनी निवासी साजिद सीमेंट कारोबारी था। मृतक के परिजनों के अनुसार, दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। दावर वेग गत 7 मई को अपने दोस्त बब्लू उर्फ हाजी साजिद से मिलने के लिए घर से निकले थे और शाम तक वापस आने की बात कही थी।

Advertisement

दावर रात 11 बजे तक भी नहीं लौटे तो फोन ट्राई किया, लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ। देररात एक बजे फोन बंद हो गया। अनहोनी की आशंका से लक्सा पुलिस थाने में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की तो CCTV फुटेज में साजिद और दावर एक बाइक पर साथ जाते दिखे, लेकिन 9 मई को साजिद के सुसाइड करने की खबर सामने आ गई। इस घटनाक्रम में दावर की गुमशुदगी वाले केस को गंभीर कर दिया।

यह भी पढ़ें:नाले में बच्चे की लाश मिली, भड़के लोगों ने स्कूल को आग लगाई, बिहार के पटना की घटना

दावर की बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली थी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, साजिद ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके संकुल धारा पोखरा के पास बनी कंकड़वाबीर मस्जिद के अंदर सुसाइड की थी। उसने अपनी की लाइसेंसी पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मार ली थी। जांच के दौरान पुलिस को 10 मई को पंडित दीनदयाल नगर जंक्शन (चंदौली जनपद) पर बने एक स्टॉपेज पर दावर की बाइक मिली, लेकिन दावर नहीं मिला। गुरुवार रात दावर की भी लाश मिलने के बाद मामला गहरा गया है।

यह भी पढ़ें:गर्भवती के शरीर में कपड़ा छोड़ा, 3 फीट लंबा प्राइवेट पार्ट में चिपका था, कर्नाटक के सरकारी अस्पताल की लापरवाही

Advertisement
Tags :
UP Crime NewsUP Murder NewsVaranasi Crime News
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement