whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या, तंत्र-मंत्र का आरोप लगाकर गर्भवती पर ईंट से हमला, 4 पर केस दर्ज

Murder Happened Because Of Witchcraft Suspicion In Varanasi: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर में 2 महीने पूर्व गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या के आरोप में 4 लोगों पर केस दर्ज हुआ है।
05:59 PM Jan 21, 2025 IST | Deepti Sharma
गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या  तंत्र मंत्र का आरोप लगाकर गर्भवती पर ईंट से हमला  4 पर केस दर्ज
Murder Happened Because Of Witchcraft Suspicion In Varanasi

Murder Happened Because Of Witchcraft Suspicion In Varanasi: यूपी के वाराणसी में भूत-प्रेत करने की शंका को लेकर गर्भवती महिला पर हमला करने और उसके पेट पर प्रहार कर गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या करने के आरोप में स्पेशल सीजीएम की अदालत ने दो सगे भाइयों समेत चार लोगों के खिलाफ भेलूपुर थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

Advertisement

अदालत ने यह आदेश रानीपुर, भेलूपुर निवासिनी पूनम कुमारी की ओर से दिए गए आवेदन पर सुनवाई के बाद दिया।

क्या है मामला

पूनम कुमारी ने अपने वकील विकास सिंह के जरिए अदालत में बीएनएसएस की धारा 175(3) के तहत कोर्ट में आवेदन दिया था। आरोप था कि 02 सितंबर 2024 को रात 10:30 बजे महिला अपने घर में बच्चों को सुला रही थी, तभी घर के बाहर गालीगलौज और कुछ जोर से टूटने की आवाज सुनाई पड़ी।

Advertisement

जब प्रार्थिनी दरवाजा खोलकर बाहर आई तो देखा कि सामने गौतम बिंद, उसका भाई सरोज बिंद के साथ हरि बिंद और उसका पुत्र राजा उसके पति के ई-रिक्शा के शीशे को तोड़ रहे थे।

Advertisement

इस पर जब उसने विरोध किया तो वे लोग गलियां देते हुए कहने लगे कि तुम और तुम्हारी सास ने हमारे परिवार के ऊपर तंत्र मंत्र कर दिया है, जिससे वे परेशान हैं। इसी दौरान आरोपी गौतम बिंद छत पर चढ़कर ईंट से महिला के पेट पर मारा।

जिससे महिला गर्भ पर चोट लगने से जमीन पर गिर पड़ी तथा उसके पेट में गंभीर चोट लगने से गर्भ में पल रहे दो माह के शिशु का गर्भपात हो गया। इस घटना का शोर सुनकर जब आसपास के लोग जुटने लगे तो सभी हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। इसके बाद उपचार के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस से शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने अदालत की शरण ली।

ये भी पढ़ें-  UP: बरेली में स्मार्ट पुलिसिंग, ADG ने बनाया AI PRO जारविस; लोगों को करेगा यातायात नियमों के प्रति जागरूक

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो