UP: बरेली में मंदिर परिसर में साधु की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, खून से लथपथ मिली लाश
Murder Of A Sadhu In Bareilly(नीरज आनन्द): उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर परिसर में एक बाबा की ईंट पत्थरों से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक बाबा कल ही काली मंदिर में आकर रुका था जहां उसकी खून से लथपथ लाश मिली।
पुलिस कर रही है छानबीन
पुलिस अधिकारियों के द्वारा छानबीन में पता चला कि यह मामला बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र पचौरी गांव के काली मंदिर का है, जहां मंदिर परिसर में बाबा शिवचंद गिरी की अज्ञात लोगों ने ईंट पत्थर और डंडों से पीट कर हत्या कर दी। दरअसल, पचौरी गांव में एक काली मां का मंदिर बना है और उसी मंदिर परिसर में बाबा की लाश मिली थी।
फिलहाल, पुलिस के आला अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मंदिर परिसर में एक बाबा की लाश मिली है। घटनास्थल पर ईंट और डंडे बरामद हुए हैं, जिससे लग रहा है कि सिर पर वार कर हत्या की गई है। वहीं, कुछ लोगों ने जानकारी दी है कि शराब पीने को लेकर बाबा का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसके बाद बाबा मंदिर पर आ गए थे। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- पहले नाबालिग को सुनाई फांसी की सजा, अब सुप्रीम कोर्ट ने सुधारी अपनी गलती, 25 साल बाद हुई रिहाई