UP की इस बड़ी सीट पर रही है 'कांटे' की टक्कर, इस बार कौन 'भेदेगा' किला
Lok Sabha Election 2024: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की वीवीआईपी सीटों में से एक है। पिछले तीन टर्म साल 2009, 2014 और 2019 लोकसभा चुनावों में यहां से भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल सांसद हैं। इस बार अभी तक बीजेपी ने यहां से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है।
बसपा और सपा ने किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
राजनीतिक गलियारों में यहां से कवि व पूर्व आप नेता कुमार विश्वास को बीजेपी से टिकट मिलने की अटकलें तेज हैं। वहीं, बसपा ने यहां से देवव्रत त्यागी को अपना उम्मीदवार बनाया है। उधर, सपा ने यहां से भानु प्रताप को अपना प्रत्याशी चुना है। पिछले चुनाव में यहां बीजेपी और बसपा में कांटे की टक्कर हुई थी।
पहले जानें क्या रहा है इतिहास
जानकारी के अनुसार अब की मेरठ लोकसभा सीट पर साल 1952 में 3 सांसद होते थे। परिसीमन के बाद साल 1952 में यहां से पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था। उस समय यहां मेरठ साउथ , मेरठ वेस्ट और मेरठ नॉर्थ ईस्ट तीन लोकसभा सीट होती थीं।
दो बार महिला सांसद
अब तक इस सीट पर कुल 17 बार चुनाव हो चुके हैं। जिसमें इस सीट पर 7 बार कांग्रेस, 6 बार बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। यहां बता दें कि इस सीट पर केवल दो बार महिला प्रत्याशी मोहसिना किदवई (1980 और 1984) सांसद चुनी गईं। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।
यह है सीट का पूरा समीकरण
जानकारी के अनुसार मेरठ लोकसभा सीट में मेरठ कैंट, किठौर, मेरठ शहर, हापुड़ और मेरठ दक्षिण कुल पांच विधानसभा सीटें हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2019 में यहां बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल को कुल 586184 वोट मिले थे। उनके बाद बसपा के हाजी याकूब कुरैशी ने 581455 मत प्राप्त किए। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के हरेंद्र अग्रवाल रहे उन्हें 34479 वोट मिले थे। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार साल 2019 में मेरठ लोकसभा सीट पर कुल 6316 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया था।
ये भी पढ़ें: Manthan 2024: BJP के साथ जयंत चौधरी के आने पर क्या कम हो गई संजीव बालियान की अहमियत ?