चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के पास रेस्टोरेंट में भीषण आग, महाराष्ट्र से घूमने आए शख्स की मौत

02:50 PM Dec 09, 2022 IST | Naresh Chaudhary
Advertisement

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) के पास गुरुवार रात को एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट में हुई।

Advertisement

अचानक पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई आग

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार रात की है। लखनऊ के चारबाग स्टेशन के पास कबीर होटल है। इसके बेसमेंट में बेस्ट बिरयानी रेस्टोरेंट है। बताया गया है कि महाराष्ट्र के नासिक निवासी प्रकाश सुधाकर दात्रे (30) यहां बिरयानी खाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान सिलेंडर में रिसाव के कारण रेस्टोरेंट में आग लग गई।

पलभर में ही आग पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई। इसकी चपेट में प्रकाश सुधाकर दात्रे (30) और अनीश शेख आ गए। दोनों को जैसे तैसे बाहर निकाला गया। एडीसीपी मध्य राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना पर थाना पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा

बचाव कर्मियों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्रकाश सुधाकर दात्रे की मौत हो गई। बताया गया है कि वह लखनऊ में किसी रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। एडीसीपी ने बताया कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पा लिया है। प्रथम दृष्टया सिलेंडर में रिसाव के कारण हादसा होना प्रतीत हुआ है।

Advertisement

जोधपुर में चार लोगों की हुई है मौत

बता दें कि गुरुवार को राजस्थान में जोधपुर के भुंगरा गांव में एक शादी समारोह में पांच गैस सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत हो गई। इनके अलावा शादी समारोह में शामिल 60 से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ब्लास्ट की जानकारी के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पानी के टैंकरों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया।

(lapeerhealth)

Advertisement
Tags :
Best Biryani RestaurantCharbagh Railway StationLucknow NewsMassive Fire in RestaurantUP Hindi Local NewsUP Local Crime NewsUP Local NewsUP Local News in HindiUttar PradeshUttar Pradesh News
Advertisement
Advertisement