होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

जिस भाई को उंगली पकड़ कर चलना सिखाया, उसी भाई की पीट-पीटकर हत्या, वजह कर देगी हैरान

02:41 PM Dec 23, 2022 IST | Naresh Chaudhary
crime scene
Advertisement

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के नगराम इलाके में एक 35 वर्षीय शख्स की उसके बड़े भाई ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में परिवार में संपत्ति विवाद का संकेत मिला है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नशे का आदी है आरोपी!

लखनऊ के डीसीपी साउथ जोन राहुल राज ने बताया कि मृतक के भाई ध्रुव प्रसाद ने पुलिस को बताया कि आरोपी मनोज तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा है। नशे का आदी है। उसने बताया कि वह अक्सर शराब पीकर घर आता था और परिवार से झगड़ा करता था।

शारब पीकर मां को गाली दी, बीच में आया छोटा भाई

गुरुवार को भी आरोपी मनोज नशे की हालत में घर पहुंचे। सबसे पहले वह अपनी मां सुंदरा को गालियां देने लगा। उसके छोटे भाई दिनेश ने इसका विरोध किया। आरोप है कि इससे नाराज होकर मनोज और उसकी पत्नी निशा ने दिनेश के सिर पर किसी भारी चीज से वार कर दिया। इसके बाद आरोपी मनोज और निशा अपने बच्चों के साथ मौके से भाग गए।

Advertisement

अस्पताल में तोड़ दिया दम

उसकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दिनेश को खून से लथपथ देखा। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचित दी। पुलिस और परिवार के अन्य लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने बताया कि मनोज से पूछताछ की जा रही है। जबकि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।  पुलिस ने बताया कि दिनेश अविवाहित था। घर में अपनी मां और मनोज के साथ रहता था, जबकि ध्रुव अपने परिवार के साथ अलग रहता है।

(Clonazepam)

Open in App
Advertisement
Tags :
Lucknow Crime NewsLucknow NewsMan Kills Brotherproperty disputeUP Crime NewsUP Hindi NewsUP NewsUP News In HindiUttar Pradesh
Advertisement
Advertisement