हमारे 4 MLC बनेंगे... मंच से ओम प्रकाश राजभर ने किया ऐलान, कार्यकर्ताओं से मांगे 20 लोगों के नाम
UP MLC Election 2024 Om Prakash Rajbhar : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के चार नेता एमएलसी बनेंगे। इस दौरान राजभर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से 20 नेताओं का नाम मांगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 20 लोगों के नाम मांगे हैं। इन्हीं लोगों में से 4 लोग एमएलसी बनेंगे।
'पीला साफा जब तक रहेगा, कोई बाल बांका नहीं कर सकता'
ओम प्रकाश राजभर ने मऊ जिले के घोसी लोकसभा क्षेत्र के रसड़ा विधानसभा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीले गमछे का महत्व बताया। राजभर ने कहा कि पानी में छोटा सा टुकड़ा उठाकर फेंक दो तो उसमें तरंगें उठती हैं। यह तरंगें तब तक नहीं समाप्त होती हैं, जब तक खत्म नहीं हो जाती है। इस लोकतंत्र रूपी तालाब में मैंने पीला साफा आपको दिया है। यह साफा जब तक अपने पास रखोगे, तब तक कोई आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता।
'20 ऐसे नाम दें, जो पार्टी के प्रति वफादार हों'
सुभासपा प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 20 ऐसे नाम हमें दो, जो पार्टी में लंबे समय से काम कर रहे हैं, पार्टी के प्रति वफादार हैं और घर का काम छोड़कर पार्टी के लिए काम कर रहे हों। उसमें हम आपको कुछ फलदार वृक्ष दें। अमित शाह और जेपी नड्डा ने हमसे 20 नाम मांगे हैं। राजभर ने कहा कि जो प्रदेश में आगे चलकर पार्टी को गति दे सके, विचारधारा को आगे बढ़ा सके, समाज में उनकी पहचान हो और जिधर भी वे जाएं, लोग उनको जानें। ऐसे चार लोगों को एमएलसी बनाने की बात हो रही है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कौन हैं अरविंद राजभर? जो NDA से घोसी सीट पर लड़ेंगे चुनाव
यूपी में कब होगा MLC चुनाव?
बता दें कि MLC चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख 11 मार्च है। अगर 13 से अधिक प्रत्याशी होंगे तो चुनाव 21 मार्च होंगे। बीजेपी के पास 100 एमएलसी जिताने के लिए पर्याप्त विधायक हैं। एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 29 विधायकों के मतों की जरूरत होती है। बीजेपी और सहयोगी दलों को मिलाकर एनडीए के पास कुल 286 विधायक हैं।
यह भी पढ़ें: घोटाले का पर्दाफाश करने पर जिस जिले में हुआ जानलेवा हमला, उसी में 15 साल बाद IAS बनकर लौटा PCS अधिकारी