whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में भाजपा का कब्जा, 11 में से 10 मेयर सीटों पर लहराया भगवा, कांग्रेस का नहीं खुला खाता

Uttarakhand Municipal Election Result : उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा कायम रहा। 11 में से 10 मेयर सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की और एक सीट पर निर्दलीय का कब्जा रहा।
05:45 PM Jan 26, 2025 IST | Deepak Pandey
उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में भाजपा का कब्जा  11 में से 10 मेयर सीटों पर लहराया भगवा  कांग्रेस का नहीं खुला खाता

Uttarakhand Municipal Election Result : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों में शानदार जीत हासिल की। मेयर की 11 में से 10 सीटों पर भगवा लहराया, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली। इसके साथ ही नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में एक बार फिर भाजपा का कब्जा हो गया।

Advertisement

उत्तराखंड स्थानीय निकाय चुनाव के रिजल्ट को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने 10 महापौर सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि पौड़ी जिले में श्रीनगर महापौर सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार ने कब्जा किया। 11 नगर निगमों, 43 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों के लिए 23 जनवरी को वोट डाले गए थे और आज 26 जनवरी को चुनावी नतीजे जारी किए गए। हालांकि, अभी भी वोटों की काउंटिंग चल रही है।

यह भी पढे़ं : ‘सत्ता के सेमीफाइनल’ में जीत से जमी धामी की ‘धमक’, उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में खिला कमल

Advertisement

मेयर सीट पर किन्हें मिली जीत

Advertisement

भाजपा की ओर से मेयर सीट देहरादून से सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश से शंभू पासवान, काशीपुर से दीपक बाली, हरिद्वार से किरण जैसदल, रुड़की से अनीता देवी, कोटद्वार से शैलेंद्र रावत, रुद्रपुर से विकास शर्मा को जीत मिली, जबकि अल्मोडा में अजय वर्मा, पिथौरागढ़ में कल्पना देवलाल और हल्द्वानी में गजराज बिष्ट ने शानदार जीत हासिल की। पौड़ी जिले के श्रीनगर मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी विजयी रहीं।

कांग्रेस का नहीं खुला खाता

2018 में हुए पिछले स्थानीय निकाय चुनावों में दो मेयर सीटों पर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस का इस बार खाता नहीं खुला। नगर परिषदों में भी भाजपा और निर्दलीयों के बाद कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय निकाय चुनाव में 65.4 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में कुल 5,405 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 11 महापौर पदों के लिए 72, नगर परिषद अध्यक्ष के लिए 445 तथा नगर पार्षदों और सदस्यों के लिए 4,888 प्रत्याशी शामिल थे।

यह भी पढे़ं : ‘विचारधारा को खत्म करना होगा…’, पत्नी को टिकट न मिलने पर BJP में शामिल हुए उत्तराखंड के ये दिग्गज नेता

सीएम धामी ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा के सभी विजयी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई। जनता ने योग्य जनप्रतिनिधियों को चुना है। अब सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों का काम है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विकास को गति दें और व्यवस्था को मजबूत करें। पार्टी का उद्देश्य स्वच्छ एवं हरित शहर की अवधारणा को नगर निकायों के माध्यम से धरातल पर लागू करना है, ताकि देश-विदेश से राज्य में आने वाले पर्यटक सकारात्मक एवं प्रेरणादायक अनुभव लेकर लौटें। उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग को भी धन्यवाद दिया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो