मजार के पास छात्रों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, लगाए 'जय श्री राम' के नारे; यूपी कॉलेज में मचा हंगामा
Varanasi UP College Controversy: संभल की शाही जामा मस्जिद और राजस्थान की अजमेर दरगाह के बीच वाराणसी का यूपी कॉलेज भी चर्चा में आ गया है। वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज को वक्फ बोर्ड ने अपनी संपत्ति बताया था। इसी बीच कई छात्रों ने यूपी कॉलेज में बनी मजार के पास बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा। यही नहीं छात्रों ने भगवा झंडा भी लहराते हुए जय श्री राम के नारे लगाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
7 छात्र गिरफ्तार
यूपी कॉलेज में वक्फ बोर्ड के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। छात्रों का कहना है कि पहले शिक्षा के मंदिर में पहले मजार बनाई गई, फिर नमाज पढ़ी जाने लगी और अब वक्फ बोर्ड पूरे कॉलेज को ही अपनी संपत्ति बता रहा है। यह वक्फ बोर्ड की नहीं हमारी संपत्ति है। 300 से ज्यादा छात्रों ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पुलिस ने 7 छात्रों को हिरासत में भी लिया है।
यह भी पढ़ें- गाड़ी में तलवार लेकर चलती हूं..महिलाएं भी घर में रखें, UP में BJP की विधायक की हुंकार
मजिस्ट्रेट ने दी जमानत
छात्र संघ के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने सैंकड़ों युवाओं के साथ जुलूस निकाला। पुलिस ने छात्रों के जुलूस को मजार के पास जाने से रोका, तो उन्होंने मेन गेट के पास बैठकर ही हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। पुलिस ने एक्शन लेते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि छात्र नेता की अपील पर छात्रों ने पुलिस का रास्ता खाली कर दिया। वहीं शाम को मजिस्ट्रेट ने छात्रों को जमानत पर रिहा कर दिया।
वक्फ बोर्ड से मांगे साक्ष्य
युवा परिषद के प्रदेश प्रमुख विवेकानंद सिंह का कहना है कि वक्फ बोर्ड के दावे पर हम शांति वार्ता के लिए तैयार हैं। मजारों के नाम पर जो कॉलेज में अतिक्रमण किया है, उसकी जांच होनी चाहिए। वक्फ बोर्ड हमारे सामने साक्ष्य रखे। इसमें अगर कोई भी गड़बड़ हुई, तो इसका विरोध किया जाएगा।
क्या है मामला?
वाराणीस के यूपी कॉलेज यानी उदय प्रताप कॉलेज को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ ने अपनी संपत्ति करार दिया है। वक्फ बोर्ड का ये दावा सामने आने के बाद यूपी कॉलेज में हड़कंप मच गया। इसी बीच जुमे की नमाज करने के लिए कॉलेज में 100 से भी ज्यादा छात्रों का जमावड़ा लग गया, जिसके बाद यूपी पुलिस अलर्ट हो गई। कॉलेज में मौजूद छात्रों ने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- संभल के DM ने राहुल गांधी को रोकने के लिए बनाया प्लान, अधिकारियों से की ये अपील