Watch Video : ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में लगी आग, मचा हड़कंप; जल गईं गाड़ियां
Greater Noida : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक अस्पताल में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। अस्पताल के कर्मचारी आगे बुझाने की कोशिश करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर अस्पताल में लगी आग का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि अस्पताल के आगे की तरफ आग लगी हुई है। आग पहली मंजिल पर भी दिखाई दे रही है। वहां खड़ी गाड़ियां भी जलती दिखाई दे रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मौजूद स्वस्थम अस्पताल में आग लगी, कुछ ही देर में आग ने वहां मौजूद गाड़ियों को भी चपेट में ले लिया और पहली मंजिल तक पहुंच गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश करने लगी। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के कर्मचारी भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
देखिए वीडियो
जिस अस्पताल में आग लगी है, उसके बाद में ही एक प्ले स्कूल भी है बगल में है। इससे लोगों की चिंताएं और बढ़ गईं क्योंकि अगर आग प्ले स्कूल तक पहुंचती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि अस्पताल में आग लगने के बाद प्ले स्कूल के बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और कुछ ही देर बाद आग पर भी काबू पा लिया गया।
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अस्पताल के आगे ही बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर भी मौजूद हैं। यह जांच का विषय है कि आखिर अस्पताल में आग लापरवाही से लगी या ये कोई हादसा था।