VIDEO: UPL 2024 के पहले मैच इन 2 खिलाड़ियों ने बरपाया कोहराम, IPL में बरस सकता है पैसा
Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 का आगाज 15 सितंबर से हो चुका है। इस लीग में कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यूपीएल के पहले ही मैच में 2 खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया। आदित्य तारे ने देहरादून की अगुवाई करते हुए तूफानी पारी खेल दी। इसके अलावा हरिद्वार हीरोज की ओर से सौरभ रावत ने धमाल मचाया।
आदित्य तारे की टीम देहरादून ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए थे। आदित्य तारे ने 41 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके के अलावा 5 छक्के शामिल थे। हालांकि तारे की धमाकेदार पारी बेकार चली गई। क्योंकि हरिद्वार की ओर से सौरभ रावत ने 49 गेंदों में 97 रनों की पारी खेलकर मैच का पासा पलट दिया। दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही दिन अपना जलवा बिखेर दिया।
आदित्य तारे पिछले कई आईपीएल सीजन से गायब हैं। फ्रेंचाइजियां उन्हें भाव नहीं दे रही है। ऐसे में उनकी आईपीएल 2025 में वापसी हो सकती है। वहीं युवा खिलाड़ी सौरभ रावत पर भी ऑक्शन में पैसा बरस सकता है।
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं, इस युवा ने उड़ाई कंगारुओं की नींद, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ेंगे दोनों देश