'पापा ने बेटी होने की वजह से छोड़ दिया'...बेटा पैदा न होने पर तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाला
Agra Triple Talaq Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला ने आरोप लगाया कि वह दो बेटियों की मां है। उसका पति बेटा न होने पर उसे प्रताड़ित करता है। उसका तीन बार गर्भपात भी करवाया जा चुका है। अब वह किसी और महिला से शादी करना चाहता है। महिला ने डीसीपी सिटी के कार्यालय पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। महिला ने आरोप लगाया कि पति उसे घर में बंधक बनाकर रखता था। महिला को अपने घर से 25 लाख रुपये लाने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है। इस बाबत महिला ने केस शाहगंज थाने में दर्ज करवा रखा है। डीसीपी की ओर से पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले के दो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें बच्चियों के हाथ में तख्ती है कि उनको बेटी होने के कारण पापा ने घर से निकाल दिया। महिलाओं के खिलाफ तीन तलाक के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। सरकार के कानून बनाए जाने के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अपराध थम नहीं रहे। आगरा की महिला का ये भी आरोप है कि पुलिस कार्रवाई में ढील बरती जा रही है। आइए जानते हैं कि मामला आखिर है क्या?...