क्या हार के डर से कर दिया चुनाव लड़ने से इनकार? कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने दिया ये जवाब
Rohan Gupta Congress: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया है। यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अहमदाबाद ईस्ट सीट से उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस फैसले के पीछे की वजह अपने पिता की तबीयत बताई है।
पिताजी आईसीयू में भर्ती
मंगलवार को उन्होंने अपने फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मीडिया से बातचीत में रोहन गुप्ता ने कहा कि पिताजी आईसीयू में हैं। मुझे मेरे परिवार की भी देखभाल करनी है। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है और हमने इस सीट से लड़ने की पूरी तैयारी की थी। अब जो भी उम्मीदवार इस सीट से चुनाव लड़ेगा, मैं उसका तन, मन, धन से समर्थन करूंगा।
हार से कभी नहीं डरता
इस दौरान मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या आप हार के डर की वजह से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं? रोहन गुप्ता ने इसके जवाब में कहा- मैं हार से जिंदगी में नहीं डरा हूं। यदि मुझे हार का डर होता तो टिकट ही क्यों लेता? तेलंगाना में मैंने तीन महीने तक काम किया और वहां हमारी जीत हुई। इस बार यहां ऐसा चुनाव लड़ा जाता जैसा पहले कभी नहीं लड़ा गया।