'नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला', अखिलेश यादव ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर कही बड़ी बात
Akhilesh Yadav on Demonetization: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने न्यूज 24 के कार्यक्रम मंथन उत्तर प्रदेश में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला है।
इलेक्टोरल बॉन्ड पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने कहा- देश की जनता को ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला था। आज उसके परिणाम हमें और आपको दिखाई दे रहे हैं। चिंता का विषय इलेक्टोरल बॉन्ड नहीं हैं। चिंता का विषय ये है कि देश के बड़े उद्योगपतियों का 15 लाख करोड़ का कर्ज माफ हुआ। जिनका कर्ज माफ हुआ, उसमें से कई लोगों को बैंक ने फिर कर्जा दे दिया। ऐसे में हो सकता है कि जिन उद्योगपतियों का कर्ज माफ हुआ, उनमें से कई ने बीजेपी को इलेक्टोरल बॉन्ड्स पहुंचाए हों। इससे सबसे ज्यादा पैसा बीजेपी को मिला है।