'चुनाव के बाद हटा दिए जाएंगे सीएम मोहन यादव', अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात?
Akhilesh Yadav on Mohan Yadav: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमपी के सीएम मोहन यादव को लेकर बड़ी बात कही। न्यूज 24 के कार्यक्रम 'मंथन उत्तर प्रदेश' में उन्होंने कहा- कहीं ऐसा न हो कि लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें सीएम पद से हटा दिया जाए। इस पर उनसे पूछा गया कि आप ऐसा किस आधार पर कह रहे हैं?
मध्य प्रदेश का ट्रैक रिकॉर्ड
अखिलेश ने इस पर जवाब दिया- मध्य प्रदेश का ट्रैक रिकॉर्ड भी यही रहा है। बाबूलाल गौड़ और शिवराज सिंह चौहान को हटाया गया। कल उन्हें हटाया था, आज इन्हें हटाएंगे। आगे अखिलेश ने कहा कि एमपी के सीएम मोहन यादव उत्तर प्रदेश में जिस सभा में गए, उसमें एक भी यादव नहीं था। वो इसलिए ही भाषण दे रहे थे क्योंकि वहां यादव आए ही नहीं थे। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग कभी जाति के आधार पर कोई फैसला नहीं लेते। बीजेपी यादव वोटरों को खुश करना चाहती है, लेकिन उनकी ये चाल कामयाब नहीं होगी।