लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को फायदा, 'चाचा' ने उठाया यह बड़ा कदम
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव की सपा प्रमुख और अपने भतीजे अखिलेश यादव से नाराजगी दूर होती दिख रही है। दरअसल, बदायूं लोकसभा सीट से धमेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाए जाने पर शिवपाल यादव नाराज चल रहे थे। यही वजह थी कि अखिलेश के धमेंद्र यादव को हटाकर उन्हें उम्मीदवार बनाया। लेकिन उम्मीदवार बनाए जाने के बाद भी वह लोकसभा में प्रचार के लिए नहीं गए। अब गुरुवार को उन्होंने ट्वीट कर बदांयू जाने का ऐलान किया है।
पार्टी के आदेश पर बदायूं जा रहा हूं
शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा आज से बदायूं लोकसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क यात्रा पर हूं। मेरा इस क्षेत्र से दशकों पुराना रिश्ता रहा है। मीडिया में दिए बयान में शिवपाल यादव ने कहा कि वो पार्टी के आदेश पर बदायूं जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि सपा यूपी में 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी। इससे पहले बताया गया था कि शिवपाल यादव बीमार होने के चलते बदायूं नहीं गए थे।