Video: ईरान के साथ सीधी जंग से क्यों बच रहा अमेरिका? बाइडेन को किस बात का डर?
America Iran Row: इजराइल की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ सकती हैं। इजराइल को फिलहाल तीन मोर्चों पर जंग लड़नी पड़ रही है। इजराइल गाजा पट्टी में हमास, लेबनान में हिजबुल्लाह से लड़ रहा है। वहीं, ईरान से भी उसको सीधी चुनौती मिल रही है। इजराइल को आने वाले समय में सोच-समझकर कदम उठाने की जरूरत है। अगर जंग 7 मोर्चों पर भी शुरू हो गई तो इजराइल को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जिस तरह भारत के लिए चीन और पाकिस्तान से एक साथ जंग ठीक नहीं है। वैसा ही हाल इजराइल का है। गाजा में इजराइल के लिए हमास और इस्लामिक जिहाद बड़ी चुनौतियां हैं।
वेस्ट बैंक में फतह, लेबनान में हिजबुल्लाह, सीरिया में असद और यमन में हूती विद्रोही उसके लिए बड़ा खतरा हैं। वहीं, इराक में कताइब हिजबुल्लाह और सबसे ताकतवर ईरान के साथ जंग एक साथ शुरू हुई तो इजराइल को नुकसान हो सकता है। इजराइल का दोस्त अमेरिका सीधी लड़ाई में उसकी मदद नहीं कर पा रहा। वह सिर्फ रसद और हथियार सप्लाई कर रहा है। आखिर इसकी वजह क्या है? जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...