Video: Atul Subhash के Suicide पर क्या बोले वकील, क्या पत्नी को मिलेगी सजा?
Video: बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर के सुसाइड की पूरे देश में चर्चा हो रही है। 34 साल के अतुल सुभाष नाम के इस शख्स ने सुसाइड से पहले 24 पेज का का एक नोट लिखा। जिसमें उन्होंने अपनी सुसाइड करने के पीछे की पूरी कहानी लिखी। सुभाष ने बताया कि उनकी पत्नी और सास पैसों के लिए लगातार परेशान कर रही थीं। लेटर के अलावा सुभाष ने करीब डेढ़ घंटे का एक वीडियो भी बनाया था। इस मामले पर अब उनके वकील का बयान सामने आया है।
सुभाष के वकील दिनेश मिश्रा का कहना है कि यह बहुत दुखद है, उनको इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए था। वकील का कहना है कि सुभाष अपने बच्चे के भरण पोषण के लिए हर महीना 40 हजार रुपये का भुगतान करते थे। दिनेश मिश्रा ने कहा कि उनको ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था। अगर सुभाष को यह ज्यादा लग रहा था तो इसके बारे में बात करनी चाहिए थी। वीडियो में देखिए वकील ने और क्या कुछ कहा।
ये भी देखें: Video: अतुल सुभाष के माता-पिता का फूटा दर्द, रो-रोकर बोले- बेटे को दिला दो इंसाफ