whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

SL vs AUS: टूटा गया 45 साल पुराना रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया ने एशिया में बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड्स की बौछार कर डाली। कंगारू टीम की ओर से उस्मान ख्वाजा दोहरा शतक जमाया, तो स्मिथ ने 141 रन की दमदार पारी खेली।
08:53 PM Jan 30, 2025 IST | Shubham Mishra

SL vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा डाली है। पहली पारी में कंगारू टीम ने श्रीलंका के गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ करते हुए स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 654 रन लगाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जमाया और 232 रन की यादगार पारी खेली। वहीं, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 141 रन की धांसू पारी खेली, जबकि जोश इंग्लिस ने सिर्फ 90 गेंदों में शतक ठोकते हुए 102 रन की बेहतरीन पारी खेली।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने 654 रन बनाने के बाद अपनी पारी को घोषित किया। एशिया में यह कंगारू टीम का अब तक का सबसे बड़ा टोटल है। ऑस्ट्रेलिया ने 45 साल के रिकॉर्ड को चकनाचूर भी कर डाला है। साल 1980 में पाकिस्तान की सरजमीं पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 617 रन बनाए थे। हालांकि, कंगारू टीम ने अब इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है। स्मिथ और ख्वाजा ने तीसरे विकेट के लिए मिलकर 266 रन की पार्टनरशिप जमाई। ट्रेविस हेड ने भी 57 और एलेक्स कैरी ने 46 रन का योगदान दिया।

Advertisement

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो