Video: पैर में गोली क्यों मारी जाती? बहराइच एनकाउंटर पर पूर्व डीजीपी ने ऐसा क्यों कहा?
UP Bahraich Encounter: बहराइच हिंसा के आरोपियों का गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। इसमें एक आरोपी सरफराज की हालत गंभीर बताई जा रही है तो वहीं दूसरे आरोपी तालीम के पैर में गोली लगी है। इस एनकाउंटर के बाद पुलिस पर कई सवाल भी उठ रहे हैं। इस एनकाउंटर को फर्जी और सुनियोजित भी करार दिया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह जब रामगोपाल मिश्रा की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने के लिए आरोपियों के साथ गई, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़ें: Video: कैसे हुआ बहराइच एनकाउंटर? UP DGP प्रशांत कुमार ने सुनाई पूरी कहानी
जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। इस मामले पर चल रही बहस के बीच पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने अपनी राय रखी। न्यूज 24 के खास कार्यक्रम राष्ट्र की बात में बोलते हुए ओपी सिंह ने कहा कि अगर एनकाउंटर फर्जी होता तो पैर में ही गोली क्यों मारी जाती? दूसरी ओर, अब तक यूपी में जितने भी एनकाउंटर हुए हैं, उनमें कोर्ट ऑफ लॉ ने कभी नहीं कहा कि ये एनकाउंटर फर्जी हैं।
ये भी पढ़ें: Bahraich Encounter: आरोपियों के पैरों में लगी गोली, बहराइच एनकाउंटर का पहला Video आया सामने
पूर्व डीजीपी ने कहा- बहराइच हिंसा मामले में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही है। थाने पर सभी चीजों का लेखा-जोखा होता है। हर त्योहार और रूट के बारे में पहले से ही तैयारी की जाती है। इसके बावजूद अगर किसी भी तरह की हिंसा होती है तो ये स्थानीय प्रशासन की लापरवाही है।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें...