जब बांसुरी स्वराज ने पूरा किया मां सुषमा से किया गया वादा, रोचक है कहानी
Bansuri Swaraj: भारतीय जनता पार्टी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से इस बार बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है। बांसुरी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं। बांसुरी स्वराज के टिकट पाने के बाद से उनको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इस दौरान उनका एक किस्से का खूब जिक्र किया जा रहा है, जब उन्होंने अपनी मां से किए गए वादे को पूरा किया था। दरअसल, वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में कुलभूषण जाधव का केस लड़ने के लिए सिर्फ एक रुपये फीस लेने की बात कही थी। इसके बाद सुषमा स्वराज ने साल्वे को फोन कर कहा था कि घर चले आना और अपनी एक रुपये की फीस ले जाना। कुछ दिन बाद ही सुषमा स्वराज का निधन हो गया। उस बीच हरीश साल्वे उनसे मिलने भी नहीं पहुंच पाए। बाद में, बांसुरी स्वराज हरीश साल्वे से मिलने उनके आवास पर पहुंची और एक रुपये की फीस उन्हें अदा की। बता दें कि भाजपा ने जिस सीट से बांसुरी स्वराज को उतारा है, वह सीट काफी अहम मानी जाती है। इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी भी चुनाव लड़ चुके हैं।