आपके Mobile पर आता है अनजान कॉल? ब्लैकमेलर कॉलर तक पहुंचा News 24, देखें Video
Rajasthan Police Special Operation Anti Virus: राजस्थान पुलिस ने साइबर अपराधियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन एंटी वायरस लाॅन्च किया है। न्यूज 24 राजस्थान के संवाददाता केजे श्रीवत्सन पुलिस की एक टीम के साथ भरतपुर के मेवात इलाके में हुई रेड के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने कैमरे में इस पूरी कार्रवाई को कैद किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक घर में रेड की और यहां से तीन युवकों को पकड़ लिया। इस दौरान घर में मौजूद महिलाएं पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए हंगामा करने लगी। उन्होंने पुलिस वालों पर ज्यादती करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस बेकसूर लोगों को पकड़ कर ले गई है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। वहीं कुछ महिलाएं रोती हुई नजर भी आई।
छापेमारी के बाद पुलिस के अधिकारी ने न्यूज 24 को बताया कि साइबर ठग बैंक में फर्जी खाता खुलवाते हैं। इसके बाद लोगों को ब्लैकमेल कर पैसा वसूलते हैं। वसूली का पैसा इन अकांउट में ट्रांसफर करवाते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने इन अकाउंट के आधार पर फर्जी डेबिट भी बनवा लिए हैं। ठगी का पैसा किसी दूसरे अकांउट में ट्रांसफर करवा लेते हैं। चुंद गांव में दबिश के बाद पुलिस की एक टीम गांव से 4 किमी. दूर पहाड़ी पर दबिश देती है। यहां पुलिस को देखकर साइबर ठग फरार हो जाते हैं लेकिन यहां पर भी पुलिस 2-3 युवकों को पकड़ लेती है। देखिए न्यूज 24 की यह रिपोर्ट