Rupauli चुनाव बना दिलचस्प, फिर Congress-RJD के बीच आए सांसद Pappu Yadav
Rupauli Seat Assembly By Election 2024 Bihar: बिहार के पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव पर एक बार फिर पप्पू यादव, आरजेडी और कांग्रेस के बीच आ गए हैं। क्योंकि वे यहां से सांसद हैं और यह सीट उनके लोकसभा क्षेत्र में भी आती है। पप्पू यादव चाहते हैं कि इस सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव लड़े। जबकि आरजेडी और सीपीआई माले यहां से अपना प्रत्याशी उतारना चाहते हैं। जबकि जेडीयू ने यहां से कलाधर मंडल को प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि इस सीट से बीमा भारती विधायक थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू से इस्तीफा देकर वे आरजेडी में शामिल हो गई। आरजेडी ने उन्हें पूर्णिया संसदीय सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया। ऐसे में इस सीट से जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले पप्पू यादव ने दावेदारी कर दी। जब आरजेडी नहीं मानी तो पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया। चुनाव में पप्पू यादव ने बड़े मार्जिन से जीत हासिल की। रुपौली विधानसभा का पूरा समीकरण समझने के लिए देखें यह वीडियो स्टोरी