सीट शेयरिंग के नाम पर BJP ने कर दिया खेल! बिहार में नया गुणा-गणित
Lok sabha election 2024: बिहार में सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर NDA ने सीट शेयरिंग का फार्मूला तय कर दिया है। बता दें बिहार में कुल 40 लोकसभा सीट हैं। सीट शेयरिंग के बाद इनमें बीजेपी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं, जेडीयू इस बार 16 सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है। इसके अलावा एनडीए में शामिल लोजपा (R) 5 सीट हम पार्टी (जीतन राम मांझी की पार्टी ) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को 1-1 सीट दी गई है।
नवादा से लड़ेगा बीजेपी का उम्मीदवार
चौंकाने वाली बात यह है कि पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा को इस बार NDA में एक भी सीट नहीं दी गई है। बता दें बिहार में इस बार लोकसभा की सात सीटों शिवहर, हाजीपुर, गया, नवादा, काराकाट, समस्तीपुर, सीतामढ़ी से नए उम्मीदवार होंगे, क्योंकि यहां जिस पार्टी का सांसद है उस पार्टी को शेयरिंग में वह सीट नहीं मिली है। सीट शेयरिंग के बाद भाजपा ने नवादा लोकसभा सीट अपने पास रखी है। पहले यह सीट लोजपा के पास थी।