Video : Bihar Election 2025 में सीएम फेस के लिए सामने आए कई नाम, देखें पूरी लिस्ट
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि सीएम की रेस में कौन-कौन शामिल हैं? वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
बिहार में सभी राजनीतिक दलों की ओर से सीएम पद पर नामों की चर्चा चल रही है। सीएम की रेस में ये नाम सामने आ रहे हैं। जेडीयू से नीतीश कुमार और आरजेडी से तेजस्वी यादव खुद को सीएम का दावेदार बता रहे हैं। एनडीए ने भी नीतीश कुमार को सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है। द प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी भी खुद को सीएम फेस के लिए दावेदार मान रही हैं तो वहीं प्रशांत किशोर भी सीएम की रेस में शामिल हैं। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भी नजर सीएम की कुर्सी पर है। पशुपति पारस और जीतन राम मांझी का भी सपना सीएम बनना है।