Video: बिहार में बाबाओं की एंट्री, क्यों चुनाव से पहले बढ़ गया सियासी पारा?
Video: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए सभी पार्टियां जोरों शोरों से तैयारी में लगी हैं। हाल ही में राज्य में कई बाबाओं ने भी अपनी सभाएं लगाईं। इन बाबाओं ने इस दौरान हिंदुत्व से जुड़े कई मुद्दे राज्य में उठाए। जिसके बाद से उनके बयानों को लेकर सियासत तेज हो गई। बिहार में इसके पहले तक जातीय जनगणना का एक बड़ा मुद्दा रहता था, लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि राज्य में अब जाति से ऊपर उठकर हिंदुत्व को एजेंडा बनाया जा रहा है।
बिहार के लिए ये चुनावी साल है, क्योंकि अक्टूबर 2025 में यहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले पिछले एक महीने में तीन बाबा बिहार पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग जिलों में अपने शिविर लगाए, जिसमें हिंदू राष्ट्र की बात की गई। पिछले दिनों बाबा बाघेश्वर धाम का बिहार दौरा भी काफी सुर्खियों में रहा। इसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इस रिपोर्ट में बिहार चुनाव और बाबाओं की एंट्री का पूरा समीकरण समझिए।
ये भी देखें: NDA या ‘INDIA’ गठबंधन, बिहार विधानसभा चुनाव में किसका पलड़ा होगा भारी?