PM Modi के खिलाफ बोलकर फंसे 'BJP नेता', बिना 'सबूत' हुए गिरफ्तार!
BJP Leader Usman Gani Detained By Bikaner Police: लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। अब तक दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। इस बीच राजस्थान भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता उस्मान गनी इन दिनों सुर्खियों में हैं। उस्मान गनी राजस्थान के बीकानेर से आते हैं। उन्होंने पीएम मोदी के सपंत्ति वितरण वाले बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे पीएम मोदी को पत्र भी लिखेंगे।
उस्मान गनी के इस बयान के बाद पार्टी ने उनको 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया। मुक्ता नगर पुलिस थाने के एसएचओ धीरेंद्र शेखावत ने कहा कि आज दोपहर को गनी पुलिस थाने पहुंचे और हमसे कहा कि हमने उसके घर पर वाहन भेजने की हिम्मत कैसे की। हमें नहीं पता था कि वह कौन है। हमने उनको शांति भंग के आरोप में पकड़कर जेल में बंद कर दिया। हम उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेंगे। हालांकि इस दौरान पुलिस ने यह नहीं बताया कि उनके घर पर पीसीआर वैन क्यों भेजी गई। न्यूज 24 से बातचीत में गनी ने कहा कि उन्हें पीएम के बयान से काफी निराशा हुई है। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के लिए वोट मांगने मुस्लिमों के पास जाते हैं ऐसे में लोग उनसे पीएम के बयान को जवाब मांगते हैं।