BJP-RSS का अंदरूनी क्लेश आया बाहर, मोदी से क्यों नाराज है संघ? समझिए वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन से
Why RSS angry with PM Modi: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कम सीटें मिलने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सेवक को अहंकार नहीं पालने जैसी कई नसीहत दी थी। उनके इस बयान के बाद संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में महाराष्ट्र में एनसीपी से बिना जरूरत के समझौते और प्रदेश की सरकार में हिस्सेदारी पर एक आर्टिकल प्रकाशित हुआ था। फिर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने जयपुर में बयान देकर कहा कि बीजेपी को अंहकार के कारण भगवान राम ने 240 सीटों पर रोक दिया। इन्होंने राम की भक्ति की थी लेकिन अहंकार आ गया था। इंद्रेश कुमार ने कहा कि भगवान राम सभी के साथ न्याय करते हैं। उन्होंने कहा कि अहंकार के कारण भगवान ने उनको मिलने वाली उस ताकत को रोक दिया।
आरएसएस नेताओं के ऐसे बयानों के बाद विपक्षी भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी बीजेपी और पीएम मोदी को घेरने का कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस नेता उदित रात और शिवसेना सांसद संजय राउत ने इंद्रेश कुमार के बयान को सही ठहराया। संजय राउत ने कहा कि संघ ने पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार पर लगाम कसने में नाकाम रही। देवरस के वक्त जब इंदिरा जी ने आपातकाल लगाया था उन्हें भी जेल में बंद कर दिया गया था। ऐसे में संघ को यह बीड़ा उठाना होगा और केंद्र की सत्ता में मौजूद तानाशाही को खत्म करना होगा। इस पर न्यूज 24 वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन क्या सोचते हैं आइये जानते हैं इस वीडियो के जरिए