'मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या लाहौर में बनेगा?'...रामगोपाल यादव पर भड़के CM योगी आदित्यनाथ
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता रामगोपाल यादव पर हमला बोला है। सीएम ने उनके राम मंदिर पर दिए गए बयान को लेकर रिएक्शन दिया। योगी ने कहा कि अगर भगवान राम का मंदिर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नहीं बनेगा। तो क्या काबुल और कंधार में बनेगा, क्या लाहौर और कराची में बनेगा? सीएम ने कहा कि अयोध्या सनातन की धरती है। भगवान राम की जन्म भूमि है। अगर मंदिर यहां नहीं बनेगा, तो कहां बनेगा? एक रैली के दौरान सीएम आदित्यनाथ ने सपा नेता के बयान पर सवाल उठाए। सीएम यहीं नहीं रुके। उन्होंने लोगों से भी पूछ लिया कि वे बताएं कि कितने लोग मंदिर बनने के बाद अयोध्या गए हैं? लोगों की भीड़ ने हाथ उठाकर योगी को जवाब दिया। जवाब सुनकर सीएम गदगद नजर आए। योगी ने कहा कि जितने भी लोग बचे हैं, उनको भी अयोध्या के दर्शन करवाए जाएं। योगी ने इसके लिए मंच से ही विधायक और दो अन्य लोगों की ड्यूटी लगाई। भीड़ ने भी सीएम का हाथ हिलाकर सपोर्ट किया। रैली में पुलिस बल ने सुरक्षा की दृष्टि से हर आने-जाने वाले व्यक्ति की जांच की। आइए जानते हैं विस्तृत रिपोर्ट के बारे में...