Exclusive: धोनी ने ड्रेसिंग रूम में क्यों तोड़ा था शीशा? किससे खफा थे माही, दीपक चाहर ने किया खुलासा
Deepak Chahar Interview: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को रिटेन किया है। माही इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी को मैदान या उसके बाहर गुस्सा करते हुए काफी कम ही देखा जाता है। हालांकि, पिछले सीजन धोनी को लेकर ऐसी खबरें सामने आई थीं कि उन्होंने गुस्से में आकर ड्रेसिंग रूम का शीशा तोड़ डाला था। ड्रेसिंग रूम के अंदर ऐसा क्या हुआ था, इस घटना का पूरा सच न्यूज 24 के साथ बातचीत करते हुए दीपक चाहर ने बताया है।
दीपक का कहना है कि धोनी गलत समय पर आउट होने की वजह से नाराज थे। चाहर के मुताबिक, माही की चाहत थी कि वह मैच को फिनिश करके टीम को जीत दिलाकर लौटे। हालांकि, ऐसा ना कर पाने की वजह से माही काफी निराश थे और उन्होंने अपना गुस्सा ड्रेसिंग रूम में आकर उतारा था।
दीपक ने बताया कि धोनी फोन पर ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं करते हैं और उनकी सीएसके के पूर्व कप्तान से आखिरी बातचीत आईपीएल 2024 में ही हुई थी। दीपक को इस बार सीएसके ने रिटेन नहीं किया है। देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स दीपक के लिए मेगा ऑक्शन में आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में किस पर लगेगी सबसे पहले बोली? ये 6 खिलाड़ी हैं दावेदार