Video: गिरफ्तारी के बाद CBI के खिलाफ क्यों भड़के केजरीवाल? कोर्ट ने कहा-अति उत्साही न हो जांच एजेंसी
Delhi Liquor Scam Case: केजरीवाल को तीन दिन के रिमांड पर भेजे जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मिलने के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंच गई हैं। केजरीवाल को कुछ समय पहले ही सीबीआई की टीम यहां लेकर पहुंची थी। कोर्ट ने केजरीवाल को पत्नी से मिलने की इजाजत दी है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि इस स्तर पर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को अवैध नहीं कहा जा सकता है। लेकिन जांच एजेंसी को अति उत्साही नहीं होना चाहिए। अदालत ने कहा कि इस प्रकार आरोपी की पुलिस हिरासत की आवश्यकता है। गिरफ्तारी का समय सीमित हो सकता है, लेकिन यह किसी गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने का स्पष्ट मानदंड नहीं है। बता दें कि शराब घोटाले के मामले में केजरीवाल की लगातार मुश्किलें बढ़ रही हैं। कोर्ट ने उनको 3 दिन के रिमांड पर भेजा है। सीबीआई ने कोर्ट में दावा किया कि केजरीवाल के खिलाफ उसके पास पर्याप्त सूबत हैं। इसलिए पूछताछ के लिए 5 दिन की कस्टडी की जरूरत है। सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि केजरीवाल ने शराब घोटाले के सारे दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिए हैं। जिसे सुनकर केजरीवाल भड़क उठे। देखिए ये खास रिपोर्ट...
यह वीडियो भी देखें:सफेद साड़ी… हाथों में संविधान, डिंपल यादव की शपथ का Video क्यों हो रहा वायरल?