कब और कहां हुई ट्रेन दुर्घटना, बचाव कार्य में कौन-कौन सी टीम जुटी, Video में देखें रेलवे अधिकारी ने क्या कहा?
Chandigarh-Dibrugarh Express Accident : यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बेपटरी होते ही कोच के अंदर यात्री एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े, जिससे कई लोग जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। आइए वीडियो के जरिए जानते हैं कि कब और कहां ट्रेन दुर्घटना हुई?
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा कि मोतीगंज से झिलाही के बीच चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। रेलवे की मेडिकल वैन पहुंच गई है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। रेलवे की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्यों में जुटी है। दोपहर 2.37 बजे यह हादसा हुआ। इस ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।