Exit Poll Review: किस-किस राज्य में NDA और INDIA अलायंस के आंकड़ों ने चौंकाया, 5 पॉइंट में जानें
Exit Poll 2024 Review: लोकसभा चुनाव 2024 के सभी 7 फेज की वोटिंग खत्म हो चुकी है। एग्जिट पोल 2024 भी आ चुके हैं और स्पष्ट हो गया है कि 4 जून को देश में किसी सरकार बनने जा रही है। एग्जिट पोल के आंकड़ों ने पूरे देश को चौंका दिया है। News24 टुडेज चाणक्या लोकसभा एनालिसिस के अनुसार, देश में एक बार फिर BJP की सरकार बन सकती है। INDIA अलायंस की स्थिति ज्यादा अच्छी नजर नहीं आ रही।
BJP को ज्यादातार राज्यों में बहुमत मिलता दिख रहा है और 2019 लोकसभा चुनाव से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान भी एग्जिट पोल के आंकड़ों में लगाया गया है। विभिन्न न्यूज एजेंसियों के लिए एग्जिट पोल के आंकड़ों के आधार पर आइए News24 की एंकर रिमझिम के 5 पॉइंट में जानते हैं कि NDA और INDIA अलायंस के आंकड़े कहां-कहां पलटे और आंकड़े क्या रहे? जिन्हें देखकर पूरा देश चौंक गया। देखें एग्जिट पोल 2024 की स्पेशल रिव्यू रिपोर्ट...