किसानों ने फिर भरी हुंकार, 6 मार्च को दिल्ली कूच और 10 मार्च को रेल रोको का ऐलान
Farmers protest: बठिंडा के बल्लों गांव में रविवार को किसान आंदोलन में मरने वाले शुभकरण सिंह का भोग समागम किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान नेता बठिंडा पहुंचे। यहां शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया है। मीडिया में दिए बयान में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि दिल्ली कूच का कार्यक्रम पहले की तरह ही तय है। कोई किसान संगठन उससे पीछे नहीं हटा है और न ही आगे हटेगा।
किसान बॉर्डरों पर डटे हुए
दरअसल, युवा किसान शुभकरण की पुलिस की कार्रवाई में मौत के बाद बीते 13 फरवरी से किसान संगठन पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर रुके हुए हैं। किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर कैंडल मार्च, सेमिनार और अन्य कार्यक्रम कर रहे हैं। किसान संगठनों ने बताया कि छह मार्च को पंजाब और हरियाणा को छोड़कर देश के किसान दिल्ली कूच करेंगे। इसके बाद 10 मार्च को देशभर में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।