IND vs AUS: दूसरे दिन इन 4 खिलाड़ियों ने डुबाई लुटिया, मेलबर्न में कैसे होगा टीम इंडिया का बेड़ा पार?
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट का दूसरा दिन भी कंगारू टीम के नाम रहा। पहली इनिंग में 474 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने भारत के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है। टीम इंडिया दूसरे ही दिन पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है। हार को टालने के लिए भारतीय टीम को तीसरे दिन जबरदस्त खेल दिखाना होगा।
मोहम्मद सिराज गेंद से एक बार फिर बुरी तरह से फ्लॉप रहे और उनकी झोली में एक भी विकेट नहीं आया। सिराज ने 23 ओवर गेंदबाजी की और उसमें 122 रन लुटा डाले। वहीं, बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने फिर निराश किया और वह सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। नंबर तीन की पोजीशन पर उतरे केएल राहुल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 24 रन बनाकर चलते बने। विराट कोहली अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 36 रन बनाकर आउट हुए। कोहली की गलती की वजह से यशस्वी जायसवाल को भी रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।