Video: किसानों और सरकार प्रतिनिधियों के बीच चौथे दौर की बैठक, क्या आएंगे नतीजे?
Farmers Protest: किसानों और सरकार प्रतिनिधियों के बीच रविवार को चौथे दौर की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद हैं। इससे पहले किसान और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच तीन दौर की बैठक हो चुकी है। दोनों तरफ से एक-दूसरे का पक्ष सुनने के बाद यह तीनों बैठकें बेनतीजा निकलीं। चंडीगढ़ में चल रही इस बैठक से उम्मीद है कि दोनों पक्षों के प्रतिनिधि कोई रास्ता निकलें। इस बैठक में सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय और अर्जुन मुंडा समेत अन्य लोग मौजूद हैं। बता दें किसानों के आंदोलन को छह दिन बीत चुके हैं। पंजाब-हरियाणा बॉर्डर समेत दिल्ली और यूपी के कई प्रवेश मार्गों पर किसानों ने डेरा डाला हुआ है। वहीं, दिल्ली के एंट्री प्वाइंट सिंघू बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, कापसहेड़ा और अन्य जगहों पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ी हुई है। किसान एमएसपी बढ़ाने, मसाला खरीद के लिए अलग आयोग बनाने, किसान आंदोलन में हुए मुकदमों को रद्द करने समेत अपनी अन्य मांगों पर अड़े हुए हैं।