शिंदे गुट और BJP के बीच क्यों बढ़ी टेंशन? पोस्टर से मची हलचल
Ganpat Gaikwad Poster: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना और बीजेपी के बीच टेंशन बढ़ रही है। अब एक पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। दरअसल, शिंदे के गढ़ ठाणे जिले में 'सबकुछ ठीक नहीं चलने' की स्थिति देखने को मिल रही है। यहां बीजेपी और शिंदे गुट में संघर्ष देखने को मिल रहा है। बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने पुलिस स्टेशन में शिवसेना नेता और सांसद श्रीकांत शिंदे के करीबी महेश गायकवाड़ पर गोली चला दी थी। इसमें महेश घायल हो गए थे। इसके घटना के बाद से ही बीजेपी-शिवसेना के बीच तकरार बढ़ती दिखाई दे रही है।
सीएम शिंदे नहीं आए नजर
गणपत गायकवाड़ के विधानसभा क्षेत्र में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। खास बात यह है कि विकास कार्यों की जानकारी देने वाले पोस्टर पर पीएम मोदी समेत राज्य बीजेपी तक के नेताओं के फोटो हैं, लेकिन सीएम शिंदे कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। एनसीपी नेता और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार की भी तस्वीर है, लेकिन सीएम शिंदे को कहीं जगह नहीं दी गई है। कहा जा रहा है कि इस पोस्टर के सामने आने के बाद बीजेपी-शिवसेना के बीच कोल्ड वॉर बढ़ गया है।