Haryana में बागियों की बगावत किस पार्टी के लिए कितनी पड़ेगी भारी ?
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन का आखिरी तारीख 12 सितंबर थी। कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे। हरियाणा चुनाव में सबसे बड़ी समस्या अब पार्टियों के सामने बागी नेताओं की है। बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद जो बगावत हुई उससे पार्टी अभी तक संभल नहीं पाई। कुछ बगावती नेता पार्टी छोड़कर आप और जजपा जैसी पार्टियों में शामिल हो गए तो कुछ निर्दलीय ही मैदान में उतर गए हैं।
इसको लेकर न्यूज24 के वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस ने जान-बूझकर लिस्ट जारी करने में देरी की ताकि बागी नेताओं को नामांकन करने का मौका नहीं मिले। ऐसी ही रणनीति बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी के बाद अपनाई। कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला मैदान में हैं। इसके अलावा कैथल की दूसरी सीटों से भी कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
कल भारतीय जनता पार्टी की बागियों को मनाने के लिए रोहतक में मीटिंग में हुई। मीटिंग में सीएम सैनी और धर्मेंद्र प्रधान समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस बैठक में बागियों को मनाने के लिए रणनीति बनाई गई। बीजेपी की कोशिश है कि पीएम मोदी की रैली से पहले सभी सीटों पर बागियों को मना लिया जाए। वहीं कांग्रेस में भी कमोबेश वही स्थिति है। ऐसे में आइये जानते हैं राजीव रंजन बागियों को लेकर क्या कुछ कहते हैं?